■ हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेमा हॉल से लेकर लेपो रोड में की गई ट्रेड लाइसेन्स तथा होल्डिंग टैक्स की जांच ।


■ हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेमा हॉल से लेकर लेपो रोड में की गई ट्रेड लाइसेन्स तथा होल्डिंग टैक्स की जांच ।





हजारीबाग जिले की नगर आयुक्त सह डीडीसी प्रेरणा दीझित के आदेशानुसार गुरूवार को पुनः लक्ष्मी सिनेमा हॉल से लेपो रोड में ट्रेड लाइसेन्स एवं होल्डिंग टैक्स की जांच की गई । यहां पर ट्रेड लाइसेन्स नहीं लेने वाले दुकानदारों को डिनायल नोटिस निर्गत किया गया था,जिसके अन्तर्गत उन्हें 7 दिनों के अन्दर ट्रेड लाइसेन्स प्राप्त करना था,परन्तु अभी तक इनके द्वारा ट्रेड लाइसेन्स नहीं बनवाया गया । इस संदर्भ में नगर प्रबन्धक फरहत अनीसि के नेतृत्व में वैसे दुकानदार जिसके द्वारा ट्रेड लाइसेन्स प्राप्त नहीं किया गया है उसे सीलबन्द करने नगर निगम की टीम पहुंची । लक्ष्मी सिनेमा हॉल  परिसर के अन्दर अधिष्ठापित मार्केट में कुल सोलह दुकानों का ट्रेड लाइसेन्स बनवाया गया । इसके अतिरिक्त लेपो रोड में भी नया ट्रेड लाइसेन्स एवं ट्रेड  लाइसेन्स को रिन्यूअल करवाते हुए दुकानदारों से भुगतान प्राप्त किया गया । इस अभियान से कुल 42599 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई । टीम के द्वारा वहाँ होल्डिंग टैक्स  की भी जांच की गई ।‌ जांच के क्रम में पाया गया,कि भवन मालिक के द्वारा भवन का उपयोग पूर्णतः व्यवसायिक किया जा रहा है परन्तु उनके द्वारा दर्शाया गया क्षेत्रफल कम पाया गया,जिसके आलोक में नगर प्रबन्धक के द्वारा मेसर्स रितिका को निदेशित किया गया,कि इनके क्षेत्रफल को बढ़ाते हुए डिमाण्ड नोटिस भेजा जाए । आगे भी सीलबन्द सीलबन्द की प्रक्रिया जारी रहेगी । नगर प्रबन्धक अभियान में फरहत अनीसि,सहायक धर्मेन्द्र राय एवं निगम तथा रितिका के सभी तहसीलदार,रितिका के शेखर आदि उपस्थित थे।
हज़ारीबाग से रविन्द्र कुमार राणा की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ