ब्रजपात से दो की मौत, एक महिला घायल – पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवज़ा: बीडीओ

 


बेरमो: शुक्रवार की शाम मुसलधार बारिश और तेज़ आंधी के बीच नावाडीह प्रखंड के पलामू पंचायत स्थित छोटकी कुड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतकों की पहचान सनीचर किस्कू और चेतलाल किस्कू (पिता – बाबूलाल मांझी) के रूप में हुई है। घायल महिला सुरजी देवी का इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रशांत कुमार हैम्ब्रम शाम करीब पाँच बजे घटनास्थल पहुँचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया।




टिप्पणियाँ