नावाडीह:प्रखंड के कोडवाड़ीह–नावाडीह मार्ग स्थित बागजोभरा पुल पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक टेंपो और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार से पाँच महिलाएँ गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल पर अचानक संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार कई लोग बुरी तरह फँस गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों ने सड़क पर सुरक्षा उपायों की माँग की है।

टिप्पणियाँ