धान बिक्री पर किसानों को मिलेंगे प्रति क्विंटल मात्र 10 रुपए बोनस धान अधिप्राप्ति के लिए जिले में कुल 19 केंद्र, खरीदी शुरू
को
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
Jharkhandसमर्थन मूल्य के साथ धान बिक्री पर प्रति क्विंटल मात्र 10 रुपए बोनस मिलेगा. हालांकि किसानों के पास धान भी नहीं है. चूंकि चंद प्रखंडों को छोड़कर सभी प्रखंड सुखाग्रस्त घोषित है. इससे किसानों मे काफी आक्रोश व्याप्त है.
बता दें कि सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव से ज़ारी निर्देश के बाद खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है. बोकारो में धान खरीदी 15 दिसंबर से शुरू कर दी गई है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए साधारण किस्म धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रूपये प्रति क्विंटल और 10 रूपये बोनस के साथ कुल 2050 रुपये प्रति क्विंटल है. उसी तरह ग्रेड ए धान किस्म का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रूपये और 10 रूपये बोनस के साथ कुल 2070 रूपये प्रति क्विंटल है. जिला आपूर्ति पधाधिकारी ने बताया कि इसके लिए पंजीकृत कराना आवश्यक है. धान खरीदी के लिए क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं.
गीतांजलि कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बोकारोधान खरीदी केन्द्र, फ़ाइल फ़ोटो
कहते हैं किसान
पिंड्राजोड़ा के किसान बबलू कुमार कहते हैं कि सुखाड़ के कारण किसानों के पास खाने के लिए अनाज का कतरा नहीं है. किसानों को दस रुपए बोनस दिए जाने की घोषणा किसानों को लॉलीपॉप देने के बराबर है. सरकार पहले रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को मुफ्त में खाद बीज उपलब्ध कराएं.
टिप्पणियाँ