महिलाएं अपने घर और समाज के लिए वरदान साबित हो रही है : योगेंद्र प्रसाद

Jharkhand

 गोमिया के स्वांग संत थॉमस स्कूल के समीप गुरुवार को नई दिशा जागृति महिला संगठन की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आमसभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य समन्वय समिति सदस्य सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह संगठन महिला सशक्तिकरण को बल देगा. समाज को सही दिशा देने और समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी. कहा कि पहले समाज में किसी की बहू बेटी घुंघट नहीं लगाती थी तो उसे अपराध माना जाता था. वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा रही हैं. महिलाएं अपने समाज व घर के लिए वरदान साबित हो रही है.
उन्होंने कहा कि गोमिया नगर परिषद का विघटन नहीं होता तो इस क्षेत्र के लोगों का आर्थिक बोझ बढ़ जाता. गोमिया में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था. मेरे प्रयास से डिग्री कॉलेज का निर्माण हुआ है. इसके साथ स्टेडियम का भी निर्माण हुआ. कहा कि जनता की ताकत हमारे साथ है. इस कारण हर समस्या का समाधान सहजता के साथ हो रहा है. उन्होंने महिलाओं को इस संगठन का हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. संचालन चंदा देवी ने किया, धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वांग दक्षिणी पंचायत मुखिया रीना सिंह, हजारी मुखिया तारामणि भोक्ता, स्वांग उत्तरी पंसस धनेश्वरी देवी,  घनश्याम महतो, ललन केवट, युगल रजक, देव प्रसाद, अनिल सोनी, नई दिशा जागृति महिला  संगठन के अध्यक्ष सुचिता कुमारी, सचिव शोभा पासवान, को

षाध्यक्ष वीणा महतो, कार्यकारिणी सदस्य रेणु बाला, आयन, बबीता देवी, रिंकी देवी आदि लोग मौजूद थे.

टिप्पणियाँ