- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Bermo : गोमिया प्रखंड के ससबेडा पूर्वी पंचायत के गवर्नमेंट कॉलोनी में रह रहे 138 लोगों को झारखंड राज्य आवास बोर्ड नियम से हक़ दिलाया जाएगा. उक्त बातें झारखंड समन्वय समिति के सदस्य सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को आईईएल रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कही.
16 को आवास बोर्ड के एमडी के साथ होगी बैठक
योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झारखंड आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक से 14 दिसंबर को इस मुद्दे पर बातचीत हुई है. जल्द ही आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को फिलहाल आवास छोड़ने की आवश्यकता नहीं है. 16 दिसम्बर को आवास के मुद्दे पर 15 सदस्यीय कोर कमिटी के सदस्य झारखंड आवास बोर्ड के एमडी से रांची स्थित कार्यालय में मिलेंगे. कहा कि बिना आवंटित या बिना स्वीकृति के आवास में नहीं रहना चाहिए. इसके लिए आवास आवंटन की प्रक्रिया में जाना ही होगा. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, मुखिया शांति देवी, बंटी उरांव व धनंजय सिंह, पंसस हरि सिंह, संतोष साव, उत्तम सिन्हा, असरफ अली, अमित पासवान, लेखराज चौहान, गणेश यादव, रामजी प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, रामप्रताप यादव, अजय राय आदि उपस्थित थे.
बता दें कि झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने गोमिया स्थित बोर्ड के आवास में वर्षों से रह रहे 138 कब्जाधारियों को सात दिन के अंदर आवास खाली करने का नोटिस दिया है. इसी निमित्त यहां बैठक की गई. प्रसाद ने कहा कि गवर्नमेंट कॉलोनी के आवास में रहने वाले लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें नियम के अनुसार न्याय दिलाया जाएगा. पहले भी उनके विधायक के कार्यकाल में इस मुद्दे को उठाया गया था. आवास आवंटन के लिए कार्य योजना तैयार भी किया जा रहा था, लेकिन संबंधित लोगों ने ही इस पर ध्यान नहीं दिया.
टिप्पणियाँ