- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Jharkhand
नावाडीह पुलिस ने की चोरी मामले का उद्धेदन में दो नाबालिग गिरफ्तार,भेजा जेल
नावाडीह संवाददाता:स्थानीय थाना पुलिस ने पूर्व की चोरी मामले को भोजन कर लिए थाना क्षेत्र के उक्त घटना में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 102/22 ,19 दिसंबर 2022 को धारा 461, 379 भादवि के तहत दर्ज की गई थी उक्त कांड का उद्भेदन नावाडीह पुलिस ने कर ली है थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि पकडी गई दो अभियुक्ति जिसका प्रथम का उम्र 15 तथा दूसरे का उम्र 16 वर्ष है दोनों ग्राम भेंडरा निवासी है दोनों आरोपियों के पास से चोरी सुधा हल्दी 50 पैकेट हॉर्लिक्स 3 पैकेट चमन प्राश तीन पीस ग्लुकोन डी 1 पीस जस्मिन हेयर ऑयल 6 पीस सोनाली 20पीस ऑयल 20 पीस अमूल दूध एक पीस ,गोलकी 4 किलो बरामद की गई थी दोनों को विधिवत करवाई कर बाल सुधार गृह बोकारो भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ