- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Jharkhand
■ उपायुक्त के निदेश पर डीपीआरओ ने कराया मापी का कार्य
बोकारो :-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* के निर्देश पर बुधवार को प्रेस क्लब के लिए चिन्हित भूमि का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) श्री राहुल भारती ने मापी करवाया। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी (एपीआरओ) अविनाश कुमार सिंह समेत कार्यालय के कर्मी* उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने पत्रकारों की सहूलियत को लेकर प्रेस क्लब के निर्माण को लेकर सकारात्मक पहल करने का निर्णय लिया है। प्रशासन चिन्हित भूमि पर प्रेस क्लब निर्माण को लेकर जल्द ही तकनीकी स्वीकृति के साथ प्राक्कलन तैयार कर विभाग से आवंटन की मांग की जाएगी। इस हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बोकारो को पत्राचार किया जा रहा है। उपायुक्त के निर्देश पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता व टीम द्वारा चिन्हित भूमि का मापी करवाया। चास थाना के हरला मौजा में खाता संख्या 447/प्लॉट संख्या 5684, चास – हवाई अड्डा मोड़ मुख्य सड़क के सामने और पीछे चिन्हित भूमि का सीमांकन किया। डीपीआरओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारी भी चिन्हित भूमि का जल्द ही निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कनीय अभियंता को चिन्हित भूमि में उग आएं झाड़ियां की साफ – सफाई का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी से मिलकर इस बाबत ज्ञापन सौंपा था।
मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के इकाई लिपिक राकेश रंजन सिन्हा, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ