समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने चास अनुमंडल अंतर्गत अंचलों का किया समीक्षा बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

बैठक में शामिल पदाधिकारी


■ लंबित मामलों का त्वरित करें निष्पादन- उपायुक्त...

■ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने चास अनुमंडल अंतर्गत अंचलों का किया समीक्षा बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

बोकारो :- समाहरणालय स्थित सभागार में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को चास अनुमंडल अंतर्गत *विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारियों, एसडीपीओ के साथ राजस्व संग्रह, विधि व्यवस्था, आपदा, मुख्यमंत्री फसल राहत आदि को लेकर समीक्षा बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन समेत अन्य उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने क्रमवार चास अनुमंडल अंतर्गत चास एवं चंदनकियारी अंचल के अंचलाधिकारी श्री दीलीप कुमार एवं रामा रविदास से राजस्व संग्रह, दाखिल खारिज, आपदा, सामान्य शाखा, कोविड से मृत्यु पर मुआवजा, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के प्राप्त आवेदनों का सत्यापन, विधि व्यवस्था आदि पर विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने दोनों अंचलाधिकारियों, डीसीएलआर को राजस्व न्यायालय में लंबित वादों पर सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादित* करने को कहा। 

उन्होंने भूमि दाखिल – खारीज के वित्तीय वर्ष 22-23 के कुल मामले, निष्पादित मामले और शेष मामलों की समीक्षा की। शेष मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजा भुगतान को लेकर लंबित आवेदनों को सप्ताह भर में निष्पादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। 

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ श्री पुरषोत्तम कुमार, सीटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार को विधि व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने पिछले पांच वर्षों का क्राइम डाटा अपडेट रखने, पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन, वारंट/कुर्की जब्ती पर कार्रवाई करने को कहा। 

उपायुक्त ने क्रिसमस एवं नये वर्ष पर होने वाले भीड़ – भाड़, पिकनिक स्पार्टों पर विशेष ध्यान रखने और क्षेत्र में बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारियों को समन्वय के साथ विधि व्यवस्था के मामलों पर सूचना का आदान – प्रदान करने को कहा। सभी को अलर्ट मोड में रहने को कहा। 

मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।  

टिप्पणियाँ