उपरघाट में भाकपा ने मनाया कैलाश महतो का 46 वां सहादत दिवस ल

Jharkhand

उपरघाट में भाकपा ने मनाया कैलाश महतो का 46 वां सहादत दिवस 

नावाडीह संवाददाता

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत उपरघाट में भाकपा ने मनाया 46 वां शहादत दिवस, कैलाश महतो स्मारक उच्च विद्यालय हरलाडीह के प्रांगण में आयोजित शहादत दिवस समारोह की शुरुआत कैलाश महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद झांडोतोलन कर किया गया। शहादत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भाकपा नव-निर्वाचित राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 130 में अधिक रेलवे स्टेशन, दर्जनों हवाई अड्डा ,कई कारखाना पुंजीपतियों के हाथों बेच कर देश को 130 करोड़ का कर्ज से लाद दिया है उन्होंने कहा कि मोदी का केंद्र सरकार पुरी तरह महंगाई को काबू पाने में विफल रही है वही किसानों के प्रति काफी उडान शिल्पा से काम कर रही है आम जनता को परेशानियों हो रहा है और पूंजीपतियों वर्ग के लोग मजे में जी रहे सरकार की ढुलमुल नीतियों के विरोध में गोलबंद होकर  बुलंद करने की आवश्यकता है श्री पाठक ने कहा कि गरीब किसान का दुश्मन महाजनी पूंजीपति अब भाजपा हो गया है उन्होंने कहा है कि हमारे पार्टी में शहादत देने के लिए कतार लगी महाजनी पूंजीवादी आदि जुर्म के खिलाफ लड़ाई के लिए अक्सर शहादत देने की जरूरत पड़े तो देंगे। वही प्रदेश की हमें सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस रूप देश से प्रदेश की जनता है मेन सरकार को मत दिया है सरकार उस वादे से मुकर ती हुई नजर आ रही वाह वादे के खिलाफ खाज कर रही वहीं जिला मंत्री पंचानंद महतो ने कहा कि युवा की भविष्य को संवारने की काम जिस गति से होनी चाहिए सरकार नहीं कर पा रही है जिसके चलते बेरोजगारों वर्क सरकार के विरूद्ध सड़क पर उतर रहे राज्य परिषद की चेयरमैन सुजीत घोष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने झारखंड की जमीनों को लेंड बैंक बनाकर बड़े बड़े उद्योग पतियों को हांथो  बेचा कर विस्थापित बनाकर हक को मार रहा है। मौके पर पूर्व राष्ट्रपति अध्यक्ष आफताब आलम प्रभारी सचिव गणेश महत्व बृजलाल महत्व चंद्रशेखर झा जानकी महत्व सोनिया देवी शाहजहां अंसारी कैलाश महतो के पुत्र रोहित महत्त्व जोधन महतो नारायणपुर मुखिया जयंती देवी पूर्व मुखिया देख लाल महतो अंत लाल महतो रामेश्वर राव मुकेश कुमार रामलाल ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।
    





टिप्पणियाँ