उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने टीम के साथ किया निरीक्षण, दिया जरूरी दिशा - निर्देश

Jharkhand

■ अर्द्ध निर्मित तारामंडल का मॉडल प्लान बनाएं - डीडीसी.....

■ सदर अस्पताल बोकारो के लिए भी प्लान तैयार करें

■ उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने टीम के साथ किया निरीक्षण, दिया जरूरी दिशा - निर्देश
निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री




बोकारो :- शनिवार को तकनीकी टीम के साथ उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने सदर अस्पताल* का निरीक्षण किया। *सदर अस्पताल स्थित ओ.पी.डी., पार्किंग एरिया एवं अस्पताल के रंग-रोगण की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित टीम को मॉडल प्लान बनाने का निर्देश दिया। 
 
वहीं,वह सूचना भवन समीप अर्द्ध निर्मित तारा मंडल का भी निरीक्षण किया। तकनीकी टीम को निर्देश दिया कि अर्द्ध निर्मित इस संरचना को मॉडल प्लेनटोरियम के रूप में विकसित करने के लिए प्लान तैयार करने को कहा। 

     उप विकास आयुक्त ने टीम के साथ महाबीर चौक, चास अवस्थित जिला परिषद के दुकानों* का भी भ्रमण किया। वहाॅं कैसे नये दुकानों का निर्माण किया जाए,इस पर चर्चा करते हुए संबंधित टीम को दिशा - निर्देश दिया।

टिप्पणियाँ