डीसी, एसपी ने संयुक्त रूप से बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक किया

Jharkhand


■ डीसी, एसपी ने संयुक्त रूप से बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक किया
बैठक में शामिल सभी प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ


■ विधि व्यवस्था दुरुस्त एवं राजस्व संग्रह के कार्यो में तेजी लाने का निदेश

पर्यटन से भरपुर होने के कारण क्रिसमस एवं नये साल मे पिकनिक स्पॉट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) श्री अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सतीश चंद्रा, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे

बोकारो :-बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट के सभागार में आज दिनांक 17 दिसंबर 2022 को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों  में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुआ। मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) श्री अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सतीश चंद्रा, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
 समीक्षा के दौरान बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था, राजस्व संग्रह, दाखिल खारिज रजिस्ट्री के आधार पर म्यूटेशन की स्थिति, समाजिक सुरक्षा, आपदा एवं कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों/ हकदार को अनुग्रह अनुदान भुगतान से संबंधित अंचल स्तर पर लंबित मामले, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना तथा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित पत्र पर इच्छुक स्वयं सेवकों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने से संबंधित विषयों पर समीक्षा की गई।

■ सुखाड़ योजनाओं का लाभ सभी किसानों तक सरल रूप से पहुंचे-

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला अंतर्गत चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी योग्य लाभुक वंचित नहीं रहेगा। सभी को सूचिबद्ध किया जा रहा है। किसी तरह से कोई छूट ना जाए इसका विशेष ख्याल रखा गया है। सुखाड़ से प्रभावित किसानो को लाभ सरल रूप से पहुंचाया जा सके, इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है। सभी जरूरतमंद तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पहुँचाने मे सभी का सहयोग आवश्यक है।  जन कल्याण योजना के लाभ उन तक अवश्य पहुंचे।
 उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय के जर्जर भवन को देखते हुए बताया कि बहुत जल्द इस जर्जर भवन का कायाकल्प होगा इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

■ बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं राजस्व संग्रह के कार्यो में तेजी लाये-

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने व सुधार लाने का निर्देश दिया। साथ ही कार्य की प्रगति का मूल्यांकन अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को करने को कहा तथा उक्त क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के कार्यो को नियमित मॉनिटरिंग करने का भी निदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री चन्दन कुमार झा ने विधि व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने एवं पिकनिक स्पॉट पर विशेष चौकसी रखने का निदेश दिया है।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ