मजदूरों की हर समस्या के समाधान के लिए राकोमसं है तैयार : वरुण राकोमसं की बैठक में स्वांग कोलियरी का शाखा की नई कमेटी का हुआ गठन

Jharkhand

सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के स्वांग कोलियरी में शनिवार को हुई राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक में नई कमेटी का गठन किया गया. नवनियुक्त पदाधिकारियों का क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया. वरूण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ हमेशा मजदूरों की लड़ाई लड़ता रहा है. कहा कि स्वांग कोलियरी के मजदूर आश्वस्त रहें. संघ के पदाधिकारी आपके हर समस्या के समाधान के लिए साथ खड़ा रहेगा.

नई कमेटी में विनोद कुमार सिंह को स्वांग कोलियरी का शाखा अध्यक्ष और हरेराम पांडेय को शाखा सचिव बनाया गया. बैठक में दूसरे यूनियन छोड़ कर कुछ कर्मचारी सदस्य राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ में शामिल हुए. जिसमें दिलीप मांझी, इंद्र कुमार पांडेय, सुदेश मुंडा, ज्ञान राम आदि शामिल है. बैठक को शाखा सचिव हरेराम पांडेय, शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकील अंसारी, स्वांग वाशरी के सचिव रविंद्र पांडेय तथा अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर मुख्य रुप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकील अंसारी और स्वांग वाशरी के सचिव रविंद्र पांडेय भी उपस्थित थे.


टिप्पणियाँ